Team India's bowling coach Bharat Arun has described Team India's rising fast bowler Mohammad Siraj and famous Krishna as future stars. He said that both these bowlers will take India's fast bowling forward in the coming times. According to Bharat, we have some stellar talent like Mohammad Siraj and famous Krishna, I am sure this is going to go ahead with task management and in near future the team management will be compelled to align with them.
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने टीम इंडिया के उभऱते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भविष्य का स्टार बताया है। उन्होंने कहा, कि यह दोनों गेंदबाज आने वाले समय में भारत की फास्ट बॉलिंग को आगे ले जाएंगे। भरत के मुताबिक, हमारे पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसी कुछ शानदार प्रतिभाएं हैं, मुझे यकीन है कि कार्य प्रबंधन के साथ यह आगे बढ़ने वाला है और निकट भविष्य में टीम प्रबंधन इनके साथ तालमेल बिठाने के लिए मजूबर होगा।
#TeamIndia #BharatArun #Siraj